रांची (RANCHI) : झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. नए समय के अनुसार अब स्कूल सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही चलेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जाता है. केजी से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12.00 बजे तक चलेगी.
जारी आदेश में बताया गया है कि अगले आदेश तक सभी विद्यालय इसी समय के अनुसार संचालित होंगे. विभाग की ओर से जारी आदेश को 26 अप्रैल 2025 से लागू करने को कहा गया है. आदेश के अनुसार निजी विद्यालयों का संचालन आरटीआई अधिनियम के प्रावधानों के तहत होगा और प्रबंधन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा.
Recent Comments