गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अचानक सीओ कार्यालय पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की घटना के बाद पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में सीओ, बीडीओ, इंस्पेक्टर समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पथराव और हंगामा कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में बताया गया कि पिछले कई दिनों से किसान जनता पार्टी के लोग रजिस्टर टू की नकल समेत अन्य जमीन संबंधी मामलों के निष्पादन की मांग को लेकर तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. आज सुबह से भी सभी लोग धरने पर बैठे थे, इसी बीच तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद जैसे ही अपने कार्यालय पहुंचे लोगों ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया और जैसे ही सीओ अपने कार्यालय के अंदर गए लोगों ने अचानक ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे और पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर आए और फिर पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर उनके शीशे तोड़ दिए. बताया गया कि धरने पर बैठे लोगों को पिछली बार आश्वासन दिया गया था कि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगें पूरी कर दी जाएंगी और रजिस्टर 2 की कॉपी भी उपलब्ध करा दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद आज लोगों ने हंगामा और पथराव शुरू कर दिया. इधर, घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.
रिपोर्ट-दिनेश
Recent Comments