बोकारो (BOKARO) : बोकारो में सड़क जाम हटाने को लेकर भारी बवाल हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार का सिर फट गया. चोट लगने के बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड स्थित इलेक्ट्रो स्टील वेदांता में रोजगार के लिए आंदोलन और प्रदर्शन कर रहा था. थाना प्रभारी लगातार उन्हें बातचीत के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान मारपीट की घटना घटी.
ग्रामीणों ने अलकुशा मोड़ को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सियालजोरी थाना प्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि सड़क जाम न करें, हम कंपनी से बात करेंगे. इसी बात पर विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए. यह देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान थाना प्रभारी भी घायल हो गए.
Recent Comments