टीएनपी डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भारतीय दूतावास का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की. इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें अपनी पारंपरिक संस्कृति तथा उपलब्धियों से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री और प्रवासी समुदाय के बीच व्यापार, निवेश, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और झारखंड तथा स्वीडन के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक के दौरान सीएम सोरेन ने राज्य में संभावित निवेश और उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और भारतीय प्रवासी समुदाय से झारखंड के विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया.
यह मुलाकात भारत और स्वीडन के बीच व्यापारिक व सांस्कृतिक रिश्तों को नई दिशा देने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.