मधुबनी (MADHUBANI) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शुक्रवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने ₹426 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लौकही प्लस-2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 
उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, तथा पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद थे. 

इधर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पूर्व पंचायती राज मंत्री स्वर्गीय हरिप्रसाद शाह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उन्होंने आयोजित जनसभा को संबोधित किया और निम्नलिखित योजनाओं का शिलान्यास किया है. 

शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाएं:
₹426 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी कमला एवं जीवछ कमला नदी का पुनर्जीवीकरण, जिन पर चार वीयर एवं अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा. ₹31.13 करोड़ की लागत से फुलहर स्थान (जहां माता सीता और भगवान श्रीराम का प्रथम मिलन हुआ था) का पर्यटक स्थल के रूप में विकास. ₹178 करोड़ की लागत से जयनगर शहीद चौक के पास रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य. ₹14.53 करोड़ की लागत से मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निर्माण का कार्य. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं को मधुबनी और सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र को बाढ़ से राहत मिलेगी, आवागमन सुविधाजनक होगा और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा. 

मुख्यमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार विकास के हर मोर्चे पर प्रतिबद्ध है और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता से काम कर रही है.