साहिबगंज (SAHIBAGANJ) : साहिबगंज के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और मंथन संस्था के संयुक्त प्रयास से दो बाल तस्करों को गिरफ्तार कर बाल तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इनके कब्जे से पांच नाबालिग बच्चों को सुरक्षित मुक्त कराया गया. आपको बता दें कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इन बच्चों को मजदूरी के उद्देश्य से अवैध रूप से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में मंथन संस्था की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने त्वरित सूचना और सहयोग देकर बच्चों को सुरक्षित बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मामले की आगे की जांच जारी है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर निगरानी और भी सख्त की जाएगी, ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments