टीएनपी डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में विदेशी निवेश बढ़ाना चाहते हैं. झारखंड के विकास के लिए वह विदेश की ओर देख रहे हैं. इस सरकार में पहली बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दल बल के साथ स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गए हुए हैं. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी हैं. अधिकारियों का एक डेलिगेशन भी वहां गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बार्सिलोना पहुंच गए हैं.
बार्सिलोना में झारखंड के मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन के शहर बार्सिलोना पहुंच गए हैं. यह एक बहुत भव्य शहर है. इस देश की आबादी लगभग 5 करोड़ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बार्सिलोना पहुंच गए हैं.यहां पर उनका स्वागत भारतीय प्रभारी काउंसलेट जनरल एन एस अर्शा ने किया है. मुख्यमंत्री यहां पर निवेशकों के एक समूह के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 17 को ही दिल्ली पहुंच गए थे. वहां से आज स्पेन के लिए रवाना हुए.यहां पर विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों से वार्ता करेंगे. स्पेन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वीडन भी जाएंगे.मुख्यमंत्री के झारखंड वापसी का दिन 28 अप्रैल है.
Recent Comments