बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय जिले में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार स्थित बहियार इलाके में 25 वर्षीय एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
इलाके में हत्या की यह पांचवी बड़ी घटना है
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में हत्या की यह पांचवी बड़ी घटना है, जिससे लोगों में भय का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती और चौकसी बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
पुलिस ने जल्दी ख़ुलासा का दिलाया भरोसा
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. अधिकारियों ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है.
Recent Comments