पटना(PATNA): प्यार एक खूबसूरत एहसास है लेकिन जब यह गहराता है और किसी एक के तरफ से भी इसमें ढलाई होती है या बेवफाई होती है तो फिर यह रिश्ता टूट कर चकनाचूर हो जाता है. वही धोखा पाने वाला प्रेमी या प्रेमीका पूरी तरह से टूट जाते है. एक ऐसा ही दिल दहला देनेवाला मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है जहां प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमी ने प्रेमीका के घर के बाहर ही अपने आप को गोली मार ली.जिसके बाद हडकंप मच गया.

पढ़े कहां का है मामला

दअरसल या पूरा मामला राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव का है. जहां प्यार में धोखा मिलने से आहत एक युवक ने अपनी जान दे दी. युवक अपनी गर्लफ्रेंड के घर के पास पहुंचा और देसी कट्टे से अपने सीने में गोली मार ली.गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मृतक के घर पर कोहराम मच गया.परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक प्रेम प्रसंग में था, लेकिन हाल के दिनों में रिश्ते में दरार आ गई थी. इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.