धनबाद(DHANBAD): धनबाद में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. धनबाद में बुधवार को युवा कांग्रेस के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कांग्रेस के नेताओं ने पकौड़ी तल प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू के नेतृत्व में धनबाद के सिटी सेंटर में किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पकौड़ी तलने के दृश्य को देखने के लिए भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
कुमार गौरव ने कहा कि हर माता-पिता की इच्छा होती है कि उनके बेटे- बेटियां पढ़- लिखकर अच्छी नौकरी करे. वह लोग पेट काटकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई बच्चों को करवाते है. लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी नहीं मिलती. इन सबके उलट प्रधानमंत्री पकौड़ा तलने को भी रोजगार बताते है. यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. भाजपा सरकार में पढ़े-लिखे नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे है, लेकिन सरकार बेफिक्र है.
कार्यक्रम में मौजूद वरीय कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल जुमलेबाजी करती है. बेरोजगारी दूर करने पर कोई ध्यान नहीं है. पढ़े- लिखे लोग सड़क पर मारे -मारे फिर रहे है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि पकौड़ा तलना भी रोजगार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज 75 साल के हो गए. उन्हें भी अब लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की तरह मार्गदर्शक मंडल में शामिल हो जाना चाहिए. देश को अब ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए, नरेंद्र मोदी को अब बागडोर किसी युवा को सौंप देनी चाहिए.
कार्यक्रम में धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह, वरीय कांग्रेस नेता अशोक सिंह, जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज, योगेंद्र सिंह जोगी, युवा जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, राजीव रंजन कुमार, कुमार अभीरव, विक्की कुमार, सोनू यादव, आदित्य आनंद, गुलाम मुन्तका, अनवर अंसारी, विशाल महतो, अरुण दास, रुस्तम, युसूफ खान, अब्दुल्ला हुसैन, तबरेज खान, नीरज दास, स्माइल, सैहबाज, मो सरफराज, सौरव भगत, संजय सिंह, एवं सैकड़ो युवा उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments