धनबाद(DHANBAD):  धनबाद पुलिस ने बाइक चोर के एक संगठित गिरोह  का पर्दाफाश किया है.  बाइक चोरी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.   उनके पास से कुल 16 चोरी की बाइक बरामद की गई है.  यह  गिरोह  शातिर  बताया जाता है.  पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह धनबाद और बोकारो इलाके से बाइक चोरी कर उन्हें दूसरे जिलों में बेच  देता था.

चोरी की बाइक बेचकर  अपराधी आराम की जिंदगी जीते थे.  यह  गिरोह  लंबे समय से सक्रिय था और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था. सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम नियमित गश्त  पर थी, तभी एक संदिग्ध  बाइक सवार पकड़ा गया.  जांच में पता चला कि  बाइक चोरी की थी और आरोपी  उसे बेचने की कोशिश में  था. 

 पुलिस  ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के नाम बताये.  ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि इस गिरोह के पर्दाफाश से बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस को मदद मिलेगी.  सूत्रों के अनुसार यह गिरोह बाइक चोरी करता था कहीं और से और उसे ले जाकर बेच  देता था कहीं और.  पुलिस कई दिनों से गिरोह के पीछे पड़ी हुई थी और नियमित गश्ती के दौरान एक बाइक पूरे गिरोह के खुलासे  का जरिया बनी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो