धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले से एक चौंकाने वाला राशन घोटाले का मामला सामने आया है. बाबूडीह की रहने वाली राशन डीलर हेमलता सिन्हा पर अपनी ही नौकरानी के नाम पर फर्जी राशन कार्ड बनवाने और सरकारी अनाज हड़पने का आरोप लगा है.

जानकारी के मुताबिक, हेमलता सिन्हा ने अपनी नौकरानी कलावती देवी से पिछले 10 वर्षों तक घर का झाड़ू-पोछा और बर्तन धोने का काम करवाया. इसी दौरान उसने कलावती के आधार कार्ड और अंगूठे (थंब इंप्रेशन) का गलत इस्तेमाल करते हुए कई अज्ञात लोगों का नाम जोड़कर फर्जी राशन कार्ड तैयार करा लिए. इन कार्डों के जरिए वह हर महीने राशन उठाती रही, जबकि कलावती को केवल 5 किलो अनाज दिया जाता था.

इसी तरह हेमलता ने कलावती के भतीजे अभिषेक राय और भाभी अंजलि देवी के आधार कार्डों का भी इस्तेमाल किया और उनसे भी हर महीने अंगूठा लगवाकर राशन लेती रही. कभी 5 किलो तो कभी 10 किलो अनाज देकर मामला रफा-दफा करती रही.

जब परिवार ने राशन कार्ड की मांग की, तो हेमलता ने उन्हें टालते हुए कहा, “आम खाओ, गुठली मत गिनो.” लेकिन हाल ही में जब ‘मैया सम्मान योजना’ के तहत राशन कार्ड की आवश्यकता हुई, तब कलावती ने ऑनलाइन जांच की और पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

कलावती ने आरोप लगाया कि हेमलता ने पीडीएस कार्ड दिलाने के नाम पर उससे ₹18,000 भी ले लिए और बाद में उसे काम से निकाल दिया. अब कलावती देवी ने उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है.

इस मामले पर धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के आधार पर डीएसओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: नीरज कुमार