टीएनपी डेस्क(TNP DESK):किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले लोग पहले उसका कैमरा चेक करते है, क्योंकि किसी के लिए भी फोन का कैमरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि फोन से ही किसी भी खास मौके पर लोग फोटो क्लिक करते हैं और मोमेंट को कैप्चर करते हैं लेकिन कभी-कभी महंगा और अच्छा कैमरा होने के बाद भी फोटो अच्छे फोटो नहीं आते है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपके फोन का कैमरा ख़राब है बल्कि मतलब यह है कि आपने उसमे जरूरी सेटिंग्स नहीं की हैं.
आपके सस्ते स्मार्टफोन से भी क्लिक होगी DSLR क्ववालिटी के पिक्चर्स
यदि आपके पास भी महंगा और अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन है तो फिर भी अच्छे फोटो नहीं आते हैं तो फिर आपके अपने फोन में कुछ जरूरी सेटिंग्स और चेंज करने की जरूरत है.आज हम आपको इस आर्टिकल में बतानेवाले हैं कि कैसे आप कुछ टिप्स फॉलो करके, अपने फोन के कैमरे को डीएसएलआर जैसी क्वालिटी वाला कैमरा बनाकर अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है.
फोन के कैमरे में करें ये जरुरी सेटिंग्स
चलिए कैमरे की कुछ जरूरी सेटिंग्स के बारे में जानते है.आपको बताये कि सबसे पहले अलग-अलग फोन में अलग-अलग कैमरा फीचर्स मिलते है, इसका इस्तेमाल करना जरूरी होता है.क्योंकि इसमे बहुत से मॉड दिये रहते है, जिसमे आप नाइट मॉड पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं.
लाईट है सबसे महत्वपूर्ण
कोई भी कैमरा हो या फोन से फोटो लेना हो आपको लाइट की सही व्यवस्था होनी जरूरी है फोन से अच्छी तस्वीरें आएंगी. ये लाईट की सही व्यवस्था पर निर्भर करता है.सबसे अच्छी फोटो नेचुरल लाईट में आती है.अगर आपको अच्छी फोटो क्लिक करनी है तो सूरज ढलने से थोड़ी देर बाद और सूर्यास्त के थोड़े पहले अच्छा फोटो क्लिक कर सकते हैं.इस समय फोटो क्लिक करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
सही एंगल का रखें ध्यान
वहीं अगर आप कैमरे से फोटो ले रहे हैं तो आपको एंगल के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है.अगर आप एंगल समझते हैं और फ्रेम समझते हैं तो फिर आप बढ़िया फोटो ले सकते है. हमेशा इस बात पर ध्यान दे कि हर बार सब्जेक्ट को बीच में रखकर फोटो क्लिक करना जरूरी नहीं होता है.
इस तरह बन सकते है अच्छे फोटोग्राफर
वहीं डिवाइस के कैमरे का आईएसओ फोकस और एक्सपोज़र को एडजस्ट करके आप अच्छा रिज्ल्ट पा सकते है, इस चेंज से आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन सकते है.
फोटो लेने से पहले लैंस को करें साफ
वहीं आपको सबसे पहले ध्यान रखनेवाली बात यह है कि जब भी आप अपने फोन के कैमरे से फोटो या वीडियो बनाते हैं तो सबसे पहले कैमरे की लैंस को जरूर साफ कर लीजिए. आप इसको आदत में डाल लीजिए फोटो क्लिक करने से पहले कैमरे के सेंसर को जरूर साफ करना चाहिए. धूल और कण होने से भी इमेज क्वालिटी पर असर पड़ता है.
Recent Comments