रांची (RANCHI) : पुलिस प्रशासन लाख कोशिशों के बाद भी ग्रामीणों को नगड़ी जाने से रोक नहीं पाएं. नगड़ी स्थित रिम्स-2 की प्रस्तावित ज़मीन पर ग्रामीण धान रोपाई कर रहें है. प्रशासन की ओर से सुबह से ही चंपाई सोरेन की हल जोतो, रोपा रोपो कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग खेतों में घुसकर पारंपरिक गीत-नृत्य के साथ धान की रोपाई कर रहे हैं. पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग अपना कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं. पुलिस के रोकने के बावजूद रांची के कई इलाकों से आए आदिवासी समुदाय के लोग नगड़ी स्थित रिम्स-2 की प्रस्तावित ज़मीन पर धान की रोपाई कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में आज हो रहे 'हल चलाओ रोपा रोपो' कार्यक्रम में हज़ारों लोग मौजूद हैं.

बताते चलें कि 'हल चलाओ रोपा रोपो' कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को हाउस अरेस्ट कर दिया और उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को भी पुलिस ने तमाड़ में हिरासत में लिया.

आपको बता दें कि रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर चंपई सोरेन आज नगड़ी में जमीन जोतने वाले थे. जहां हजारों लोग प्रदर्शन के लिए उतरे. लेकिन प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्हें उनके आवास से बाहर जाने से रोक दिया गया. वहीं, कई बड़े नेताओं को भी रिम्स-2 की जमीन के पास जाने से रोका गया. इस बीच, प्रशासन भी पूरी तरह से था. ताकि अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके.