टीएनपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास-दामाद लव स्टोरी अब तक सुर्खियां बटोर रही है. बेटी के होने वाले पति के साथ ही प्यार में पड़ी मां की चर्चा हर जगह हो रही है. यह कहानी का अब तक 'दी एंड' हुआ नहीं की ऐसी ही एक और कहानी सामने आ गई है. लेकिन इस बार सास-दामाद नहीं बल्कि समधी-समधन ही प्यार में पड़ गए हैं और तो और प्यार के लिए घर से फरार भी हो गए हैं. जब दोनों के घर वालों को इस बात का पता चल तो सबके पैरों तले जमीन ही खिसक गई है. ड्राइवर पति के अक्सर घर से बाहर होने के फायदा पत्नी उठाती रही और अपने ही समधी के प्यार में पड़ गई. घर में ऐसा कुछ होगा इस बात का अंदाजा दोनों के ही घरवालों ने नहीं लगाया था.

वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद हर किसी की जुबान पर यही चर्चा हो रही है की अब तक लड़का-लड़की घर से भागते थे लेकिन अब शादीशुदा लोग वो भी अपने रिश्तेदारों के साथ ही भागने लगे हैं. किसी को भी न तो अपने मर्यादा की फिक्र है और न ही समाज का डर.

बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के ही बदायूं का है. जहां एक महिला अपने ही बेटी के ससुर के प्यार में पड़ गई. दोनों पर प्यार का परवान इतना चढ़ गया की दोनों ने अपनी जिंदगी एक-दूसरे के साथ रहने की ठान ली और रातों-रात घर से फरार हो गए.

वहीं, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दातागंज कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला के पति सुशील ने अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. दर्ज शिकायत में सुशील ने बताया कि वह एक ट्रक चालक है और घर से ज्यादातर बाहर ही रहता है. उसने बताया कि उसकी ममता से शादी साल 2002 में हुई थी. दोनों के दो बेटियां और दो बेटे हैं. साल 2022 में उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी बदायूं सदर कोतवाली क्षेत्र के शैलेंद्र के बेटे के साथ की थी. ऐसे में उसकी बेटी की शादी के बाद से वह जब घर से ज्यादातर बाहर रहने लगा तब उसकी पत्नी ममता और बेटी के ससुर शैलेंद्र रिश्ते में आ गए.

सुशील ने बताया कि उसके घर के बाहर रहने का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी ममता अक्सर बेटी के ससुर शैलेन्द्र को घर पर बुलाया करती थी. ऐसे में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और वे दोनों घर से फरार हो गए. इतना ही नहीं, ममता घर में रखे जेवर और पैसे भी अपने साथ ले गई है. वहीं, सुशील के छोटे बेटे ने बताया की अक्सर उसकी दीदी के ससुर रात में घर आया करते थे. ऐसे में एक रात वह घर आए और मां उनके साथ सामान लेकर ऑटो से चली गई.

वहीं, पति सुशील के रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.