देवघर (DEOGHAR) : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जंगल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलीबारी में 25 वर्षीय विक्की यादव, जो झालर निवासी पंचायत समिति सदस्य का पति है, घायल हो गया. उसके दाहिने कान में गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायल विक्की यादव ने बताया कि वह सीमेंट लेने बाइक से दुकान गया था. जैसे ही उसने दुकान के पास बाइक रोकी, वैसे ही पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली उसके कान के पास लगी. उसने तुरंत अपने मोबाइल से बचाव करने की कोशिश की और पास के एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई.

स्थानीय महिला के घर में शरण लेकर विक्की ने खुद को बचाया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए, जिसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले. विक्की ने बताया कि अपराधियों ने करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा