टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जिस रिश्ते की शुरुआत प्यार से हुई हो उसका परिणाम इतना भयावह होगा, यह किसी ने सोचा नहीं था. हम आपको आज बता रहे हैं एक ऐसी कहानी जो आपको परेशान कर सकती है. मध्य प्रदेश के रीवा शहर से यह खबर है, जहां प्यार का अंत बहुत ही खौफनाक हुआ.
प्रेम विवाह के इस मामले का इतना बुरा अंत
यह कहानी है मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र की. बिछिया तकिया मोहल्ला के रहने वाले सैफ खान ने उल्फत जहां नाम की एक युवती से पहले प्रेम विवाह किया. उसे अपने जाल में फंसाया. उसे एक खूबसूरत जिंदगी का सपना दिखाया. युवती ने सैफ खान से शादी कर ली.
निकाह के कुछ दिनों बाद ही दोनों यानी पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. पैसे की तंगी एक बड़ा कारण थी. झगड़ा इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझाया और फिर घर भेज दिया. लेकिन प्यार खत्म हो गया था दोनों के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया. शनिवार को किराए के मकान में रह रहे पति-पत्नी के कमरे से दुर्गंध आनी शुरू हुई. मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ के अंदर गई तो मामला कुछ अलग ही दिखा. युवती का शव अंदर में मिला. लड़की के घर वाले ने उसके पति सैफ खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी हत्या उसके पति ने की है.
नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने इस मामले में पत्रकारों को बताया कि दोनों के बीच प्रेम विवाह हुआ था. प्रेम विवाह यानी निकाह के बाद दोनों में खूब झगड़ा होता था. ऐसा लगता है कि पति ने हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सैफ खान उर्फ बुग्गा फरार चल रहा है.
Recent Comments