टीएनपी डेस्क - बेंगलुरु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रह चुके ओमप्रकाश की हत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.पल्लवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति ओमप्रकाश से उसका झगड़ा लगभग एक सप्ताह से चल रहा था.गुस्से में ओमप्रकाश अपनी बंदूक निकाल लेते थे.पत्नी के अनुसार ऐसा लग रहा था कि कभी भी उन्हें और उनकी बेटी को मार देंगे.
हत्या की इस घटना के बारे में जानिए विस्तार से
बिहार के मूल निवासी और कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश की हत्या रविवार को कर दी गई. उनकी पत्नी पल्लवी ने बताया कि उसके पति ओमप्रकाश बात-बात पर उलझते रहते थे. बात-बात में बंदूक निकाल लेते थे. ओमप्रकाश के सुपुत्र की शिकायत पर बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.बताया जा रहा है कि रविवार को जब झगड़ा के दौरान बंदूक निकाले जाने पर पल्लवी ने ओमप्रकाश के चेहरे पर मिर्ची का पाउडर फेंका इससे ओम प्रकाश छटपटाने लगे. इसी दौरान चाकू से उसने रिटायर्ड डीजीपी ओम प्रकाश पर हमले शुरू कर दिया. चाकू से कई बार हमला किया गया जिससे ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई. हत्या के बाद पल्लवी ने एक अन्य रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की पत्नी को फोन किया और चौंकाने वाला बयान दिया. पल्लवी ने कहा कि "मैंने उस राक्षस को मार डाला." यह "राक्षस" कोई और नहीं, उनका पति ओम प्रकाश था.
ओमप्रकाश के सुपुत्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.हत्या के पीछे के कारण को जानने का प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश को कर्नाटक सरकार ने 2015 में राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया था.
Recent Comments