पटना(PATNA): पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह नालंदा के सिलाव पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा उनका भव्य अभिनंदन किया गया. इस दौरान भाजपा के कार्यक्रता द्वारा भगवा वस्त्र प्रदान किया. आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारे साथी की माता जी का निधन हो गया है. उनके परिवार को सांत्वना देने जा रहे हैं. इसी बीच कार्यक्रता द्वारा स्वागत किया जा रहा है. हालाकि इस दौरान उन्होंने राजनीति के सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मगर उन्होंने कहा कार्यक्रता से ही संगठन बनता है. इसीलिए हम हमेशा कार्यक्रता के साथ रहते हैं. इस दौरान भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि आर सी पी सिंह का यह भाजपा में आने का संकेत था. यही कारण है कि आज भाजपा के कार्यकर्ता से मिलने आए हैं उन्होंने कहा किआर सी पी सिंह के भाजपा में आने से पार्टी और भी मजबूत होगा.
Recent Comments