टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रखंड के अलपीटो पंचायत की मुखिया समेत चार लोगों पर सरकारी राशि गबन करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इसमें मुखिया पति, पंचायत सचिव समेत उनके सहयोगियों द्वारा सरकारी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस मामले में विष्णुगढ़ बीडीओ अखिलेश कुमार ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि अलपीटो पंचायत में 15वें वित्त योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 में कई योजनाएं क्रियान्वित की गई. एमआईएस रिपोर्ट में पेवर्स ब्लॉक पथ, पुलिया निर्माण, श्मशान घाट चापानल की मरम्मत, जल नल कनेक्शन आदि 16 योजनाओं में दो दिनों में कुल 23 लाख 80 हजार रुपए का गबन का मामला प्रकाश में आया है. दावा किया जा रहा है कि इतनी भारी रकम का भुगतान अवैध तरीके से किया गया है.
Recent Comments