पलामू (PALAMU) : हैदरनगर प्रखंड सभागार में बुधवार को हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सीओ संतोष कुमार से सभी हल्का से संबंधित म्यूटेशन की स्थिति के बारे में जानना चाहा. सीओ के जवाब नहीं देने पर उन्हें फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा कि सभी हल्का का वित्तीय वर्ष 2021- 22 से अब तक लंबित व रिजेक्ट म्यूटेशन की सूची उपलब्ध कराएं. अन्यथा यहां से जाने को तैयार हो जाएं.
लाभुक को दौड़ने वाले अधिकारियों की अब नहीं खैर
उन्होंने कहा कि जनता का काम समय पर नहीं करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी योजना में पैसे की लेन देन की वजह लाभुक को दौड़ने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की अब खैर नहीं. उन्होंने प्रखंड सभागार के अलावा हैदरनगर (पूर्वी), इमामनगर बरेवा सहित अन्य पंचायत क्षेत्र में फैली गंदगी पर कहा कि मनरेगा मजदूरों को काम दो, पालनेट लगाओ और साफ सफाई पर विशेष ध्यान संबंधित अधिकारी दें. लापरवाही करने वाले अधिकारी बक्शे नहीं जायेंगे.
विधायक ने बीडीओ को पंचायत प्रतिनिधियो के सभी कार्यों को गंभीरता से लेने और आगे की कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि उनके भी प्रतिनिधि प्रखंड में हैं, जनता का काम लेकर प्रखंड जाते हैं. जनता का समय पर काम होना चाहिए. किसी क्षेत्र में आवास के वास्तविक लाभुक भी वंचित नहीं रहना चाहिए. जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए.
उन्होंने बीडीओ से कहा कि बिना पैसा के आवास योजना का जियो टैग नहीं करने की भी लगातार शिकायत मिल रही है. अगर आगे किसी की शिकायत मिली तो जेल जाने को भी तैयार रहेंगे. इस बीच एसडीओ गौरांग महतो ने पंचायत सचिवों को जियो टैग मामले में तलब किया है. म्यूटेशन व भूमि संबंधित मामले पर एसडीओ गौरांग महतो ने सीओ संतोष कुमार को फटकार लगाते हुए कहा कि कहां है राजस्व कर्मचारी, उन्हें बुलाओ. उन्होंने इस मामले में आगे भी नजर रखने की बात कही.
मनरेगा मजदूरों का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश
सभी पंचायत में कार्यरत मनरेगा मजदूरों का डाटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ इसकी अगले दिन ही जांच कराने की चेतावनी देते हुए एसडीओ ने कहा कि देखेंगे धरातल पर मजदूर है, या नहीं. एसडीओ ने मीडिया प्रतिनिधियों की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मामलों को प्रमुखता से उजागर करें, रिपोर्ट पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बिलासपुर पंचायत से आए ग्रामीण कमलेश राम की शिकायत पर मुखिया व सचिव पर विधायक भड़क गए. उन्होंने सभी आवास योजना के तहत निर्माण की जांच कराने का निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि ग्राम पाती का आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं खुलता है. ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित सेविका को निलंबित करने और महिला सुपरवाइजर का वेतन रोकने का निर्देश एसडीओ ने विभाग को दिया है. मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने हैदरनगर प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पताल में लचर स्वास्थ्य सेवा और पांच वर्ष से बंद आपातकालीन सेवा का मामला उठाते हुए सुधार की मांग की. इसपर विधायक ने समाधान कराने का आश्वाशन दिया.
एसडीओ गौरांग महतो ने विधायक संजय कुमार सिंह यादव को आश्वस्त किया कि 14 से 30 दिन के भीतर म्यूटेशन कार्य पूर्ण कराया जाएगा. अगर किसी मामले में आपत्ति आती है तो उस मामले की जांच के बाद 60 से 90 दिन के बीच हर हाल में करने का आश्वासन दिया है.
कई विभागों के अधिकारी व कर्मियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश
बैठक में कई विभागों के अनुपस्थित अधिकारी व कर्मियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश विधायक ने दिया. साथ ही निलंबित और कार्यरत डीलरों की भी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विधायक की समीक्षा बैठक में म्यूटेशन आवास योजना आंगनबाड़ी व मनरेगा की स्थिति ठीक कराने की पहल पर कार्यकर्ताओं व जनता में काफी खुशी है.
ये रहें मौजूद
बैठक में हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा, अंचल अधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड प्रमुख कलावती देवी, उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान, एमओ अमरेश कुमार महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा सहित पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित अधिकारी सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव उपस्थित थे.
Recent Comments