पटना(PATNA):रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए पिंक बस और सिटी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दो दिनों तक देने का ऐलान किया है.पहले यह सुविधा केवल रक्षाबंधन के दिन यानी आज के लिए घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे कल तक बढ़ा दिया गया है.

दो दिन तक फ्री में मिलेगी बस सेवा

सरकार के इस फैसले के तहत पटना में चलने वाली सिटी बस और पिंक बस के साथ-साथ पूरे बिहार में संचालित पिंक बसों और सिटी बसों में महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. वे आज और कल दोनों दिन बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि वे निःशुल्क और सहज यात्रा का लाभ उठा सके.

सरकार के फैसले पर महिलाओं में खुशी 

स्थानीय महिला यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह न केवल आर्थिक रूप से मददगार है, बल्कि त्योहारी माहौल में उन्हें बेझिझक सफर करने का अवसर भी देता है.