TNP DESK- पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4543 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुका है और आवेदन की आखिरी तारीख 11सितंबर है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upprpb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
यूपी पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है.
शारीरिक योग्यता (Physical Ability)
पुरुष: न्यूनतम हाइट 168 सेंटीमीटर
महिला: न्यूनतम हाइट 152 सेंटीमीटर
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही अच्छी बात ये है कि इस बार सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
अब OTR रजिस्ट्रेशन पूरा करें
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें
फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें
Recent Comments