TNP DESK:अगर आपको भी इंस्टाग्राम पर Reels बनाना पसंद है, या आप भी एक कंटेंट क्रिएटर हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. इंस्टाग्राम ने फाइनली अपना नया वीडियो एडिटिंग ऐप Edits ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है.बता दे अब इस ऐप से Reels बनाना और उन्हें एडिट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और प्रोफेशनल हो गया है.
लंबे समय से हो रही थी टेस्टिंग
इस ऐप को लेकर काफी समय से दिक्कतें आ रही थी. जहां कंपनी इसे पिछले कुछ महीनों से सीमित यूज़र्स के साथ टेस्ट कर रही थी. लेकिन अब जाकर इंस्टाग्राम ने इसे सभी यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया है.
क्या है खास 'Edits' ऐप में?
Edits ऐप खासतौर पर Instagram Reels को एडिट करने के लिए डिजाइन किया गया है।.इसमें क्रिएटर्स को मिलते हैं कई एडवांस फीचर्स जैसे मल्टी-लेयर वीडियो एडिटिंग,ट्रांजिशन इफेक्ट्स और फिल्टर्स, ऑडियो सिंकिंग और साउंड मिक्सिंग टूल्स, टेक्स्ट और स्टीकर ऑप्शन, ड्रैग-एंड-ड्रॉप बेस्ड टाइमलाइन शामिल है.इन फीचर्स की मदद से अब आप प्रोफेशनल तरीके के वीडियो क्वालिटी पा सकते हैं, वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के यूज के बिना.
कैसे करें डाउनलोड?
यह ऐप फिलहाल Apple App Store और Google Play Store दोनों पर ही फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.यूज़र्स को बस "Instagram Edits" सर्च करना है और ऐप को इंस्टॉल करना है.
Recent Comments