टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ जहां मंईयां सम्मान योजना के लाभुक नौवीं किस्त का इंतजार कर रहें है, तो दूसरी तरफ योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने वालों से सरकार सख्ती ने निपटने की तैयारी कर ली है. गौरलतब है क मंईयां योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापल चल रहा है. इस दौरान कई फर्जीवाड़ा सामने आया है. ऐसे में अब सरकार सख्त रवैया अपनाते हुए फर्जी लाभुकों से राशि की वसूली का आदेश दिया है.  

सरकार ने कहा है कि किसी अन्य पेंशन व योजना का लाभ ले रही महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पूरी राशि लौटानी होगी. इसके अलावा ऐसी लाभार्थी योजना से भी वंचित हो जाएंगी. जानकारी के अनुसार, राज्य भर के सामाजिक सुरक्षा कार्यालयों में पेंशन लाभार्थियों और मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों की गहन जांच की जा रही है. आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन होने के कारण एक साथ दो योजनाओं का लाभ ले रही महिलाओं की पहचान एक क्लिक पर आसानी से हो रही है. सभी जिलों से दोहरी पेंशन लेने वाली महिलाओं की प्रखंडवार रिपोर्ट भी मांगी गई है.

मंईयां सम्मान योजना के लिए पात्रता के अनुसार, जो महिलाएं पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पर फर्जी दस्तावेजों और सत्यापन में चूक के कारण ऐसी महिलाओं को एक साथ दोहरी योजनाओं का लाभ मिल गया. लेकिन सरकार की ओर से ऐसी महिलाओं की सूची जारी कर दी गई है और अब ऐसी महिलाओं को योजना का पैसा वापस करना होगा.