टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अली सेठी और शाए गिल का गाया हुआ गाना 'पसूरी' काफी ट्रेंड में रहा. इस गाने ने रिलीज होते ही काफी लाइक और वियुज बटोरे. लोगों को ये गाना इतना पसंद आया कि इस गाने पर कई रील्स भी बने. इसके बाद कई लोगों ने अपने तरीके से गाया और इसका अलग वर्ज़न क्रीऐट किया. अब दुबारा से ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा मगर इस बार भोजपुरी वर्ज़न में. अमरजीत जयकर ने पसूरी का भोजपुरी वर्जन गाया है. इस गाने को बेहतरीन तरीके से लिखा गया है. इस गाने के लिरिक्स भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस शानदार धुन पर बनाया गया अमरजीत का यह गाना कुछ ही दिनों में तेजी से वायरल हो रहा है.
गाना हुआ वाइरल
अमरजीत जयकर ने कई गानों के का भोजपुरी वर्जन क्रीऐट किए हैं. उनके हर वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस गाने को भी अब लोग काफी पसंद कर रहे हैं. देखते ही देखते ये गाना सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है. हर कोई इसे शेयर कर रहा है. लोग इसपर जमकर कमेन्ट कर रहे है एक ने कमेन्ट किया कि ‘बेस्ट परफॉर्मेंस.’ दूसरे ने लिखा, ‘आप हिंदी के लिए बॉलीवुड सॉन्ग्स के लिए बने हो. भोजपुरी मत गाओ भाई.’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई जबरदस्त गाये हो. भोजपुरी की शान बढ़ाने वाली आवाज है. ऐसा कर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Passori bhojpuri version ❤️ shayad accha lagega kuch alg sa likha hu aur gaaya hu #Amarjeetjaikar #bhojpuri #Bollywood pic.twitter.com/N7RTu3sioi
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) April 27, 2023
कौन हैं अमरजीत जयकर
अमरजीत जयकर बिहार के समस्तीपुर ज़िले के एक छोटे से गांव शाहपुर पटोरी के रहने वाले है. अमरजीत और खेतों में अपने गाने गाकर रिकॉर्ड करते थे और सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हैं. इनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुए. मगर इनकी किस्मत तो तब चमकी जब गायक सोनू निगम ने इसके एक गाने को ट्वीट किया था और फिर फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने अमरजीत को अपने आने वाली फ़िल्म में गाना गाने का ऑफ़र भी दिया है. जिसके बाद से ये एक जानामाना चेहरा बन गए.
Recent Comments