नालंदा(NALANDA): नालंदा के राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी में आज से हीरो एशिया हॉकी चैम्पियनशिप का भव्य आगाज़ होने जा रहा है. इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

आठ देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

इस चैम्पियनशिप में कुल 8 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है.इनमे भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, मलेशिया और चीनी ताइपे शामिल है. इन टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है.

मेजर ध्यानचंद जयंती पर आयोजन

यह चैम्पियनशिप विशेष अवसर पर आयोजित की जा रही है. आज 29 अगस्त को देश के महान हॉकी खिलाड़ी और ओलंपिक विजेता मेजर ध्यानचंद की जयंती है.इसी उपलक्ष्य में इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है, जिससे नालंदा और बिहार को खेल जगत में नई पहचान मिलेगी.

तैयारियां पूरी

राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सजाया गया है.मैदान से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने और सुरक्षा व्यवस्था तक, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित होगी बल्कि बिहार में खेल संस्कृति को भी नई दिशा देगी.