टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महानगरी मुंबई जितनी तरक्की के क्षेत्र में आगे है उतना ही ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होने की वजह से काफी अस्त-व्यस्त रहता है. वहीं मुंबई की बारिश सभी को पता है कि कैसी होती है ये एक बार शुरू होती है तो कई दिनों तक बंद ही नहीं होती है वहीं सड़क पर पानी भरने की वजह से स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि ट्रैफिक जाम में लोग जब फंस जाते है जो उनके दिन का सबसे खराब वक्त होता है लेकिन एक ऑटो ड्राइवर ने इस ख़राब से पल को सभी के लिए सबसे सुनहरा और खुबसूरत बना दिया.कैसे चलिए जानते है.
एकदम ओरिजिनल जैसा गा रहा है ऑटो ड्राइवर
दरसअल सोशल मीडिया पर एक बहुत ही ख़ूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक ऑटो ड्राइवर किशोर कुमार के 'छुकर मेरे मन को' गाने को इतनी ख़ूबसूरती और शिद्दत से गा रहा है मानो किशोर कुमार ही गा रहे हो लेकिन यह एक ऑटो ड्राइवर की आवाज है. दरअसल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.सभी लोग ग्रीन सिग्नल होने का इंतजार कर रहे है.इस बिच ट्रैफिक सिग्नल में खड़ा एक ऑटो ड्राइवर हाथ में माइक लेकर एक गाना गुनगुनाने लगता है जिसको सुनकर सभी लोग मन्त्रमुग्ध हो जाते है.और कुछ समय पहले ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहे लोग चाहते हैं कि सिग्नल थोड़ी देर और रेड ही रहे ताकी वह ऑटो ड्राइवर के गाने को सुन सके.
ऑटो ड्राइवर के गाने को सुनकर लोगों का दिल खुश हो रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑटो ड्राइवर के गाने को सुनकर सभी का दिल गार्डन गार्डन हो जा रहा है. दरअसल बारिश के बीच ऑटो ड्राइवर के हाथ में माइक लेकर 1981 में रिलीज हुई फिल्म याराना फिल्म का क्लासिक गाना, छूकर मेरे मन को गा रहा था, जिसे किशोर कुमार ने काफी ख़ूबसूरती से गाया था और यह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था.इस गाने को एक बार फिर इस ऑटो ड्राइवर ने ट्रेंड में ला दिया है अब सबके जुबान पर एक ही गाना चल रहा है.इस गाने को सुनकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप ओरिजिनल ऑडियो ही सुन रहे है.
इंस्टाग्राम पर खूब धमाल मचा रहा है ये वीडियो
आपको बता दे की यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mumbaifoodscenes नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सिर्फ मुंबई में ही आप राइड बुक करते हैं और लाइव गिग प्राप्त कर सकते हैं. ओजी ऑडियो मानसून के साथ धुल गया, लेकिन उनकी ऊर्जा अभी भी वाटरप्रूफ थी.
अब तक मिलियन लोगों ने किया है पसंद
अब तक इस वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है.वही कई हजार लाइक्स भी लोगों ने किया है. वहीं लोग इस पर भर भर कर प्यार भरा कमेंट कर रहे है.वीडियो को देखकर यूजर फैन हो जा रहा है. एक यूजर ने लिखा मैंने भी उसे देखा है उसके रिक्शे में पूरा सेटअप है बहुत प्यारी आवाज है तो क्या ये आदमी है. दूसरे को खुश रखने के साथ-साथ अपने खुद को खुद को भी खुश रख रहा है. एक न्यूज ने लिखा है उसकी आवाज बिल्कुल ओरिजिनल जैसी है.
Recent Comments