टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक रिसेप्शन पार्टी में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ जब एक महिला अचानक पार्टी में पहुंची और दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठे दूल्हे को अपना पति बताने लगी. स्टेज पर पहुंची महिला ने जमकर बवाल काटा. दरअसल युवक की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी चल रही थी, तभी उसी युवक की पहली पत्नी बताते हुए महिला ने न्याय की मांग की. आपको बताते चलें कि मामला चतरा जिले के हंटरगंज के गोसाईडीह का है. बताया गया कि वह राजस्थान के अजमेर से पहुंची थी. युवती का नाम प्रीति गुप्ता है और जिसे वह अपना पति पता रही थी वह हंटरगंज के गोसाईडीह गांव के चंदन कुमार सिंह है.

पार्टी में हंगामा करते हुए प्रीति गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से चंदन कुमार सिंह और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. वर्ष 2023 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. कुछ माह पूर्व चंदन कुमार सिंह अपने भाई की शादी में घर गोसाईडीह जाने की बात कह कह चतरा के हंटरगंज चला आया. मगर सच्चाई यह थी कि चंदन खुद अपनी शादी करने गांव पहुंचा था. इसके बाद चंदन के भतीजी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए शादी के रस्म की तस्वीर अजमेर में बैठी प्रीति गुप्ता ने देख ली. इसके बाद 23 अप्रैल की शाम वह चंदन के घर गोसाईडीह पहुंची. यहां उसने देखा कि उसका पति चंदन अपनी नई पत्नी के साथ स्टेज पर बैठा है. इसके बाद पूरा माहौल हाईवोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया. अजमेर से आई प्रीति कुमारी पार्टी में जान लेने और देने पर उतारू हो गई.

प्रीति कुमारी ने हंटरगंज थाने में आवेदन देते हुए चंदन कुमार और उसके भाई-बहन और मां पर मारपीट का आरोप भी लगाई है. अपने पति पर दूसरी शादी करने के मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर युवक को हिरासत में ले लिया. लड़के को हिरासत में लिए जाने के बाद थाने में समझौता के लिए दोनों को बुलाया गया.