रांची (RANCHI): राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठीयो टंग टंग टोली रिंग रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग गुमला जिले के भरनो इलाके के रहने वाले थे. वे एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. टक्कर लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई और लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई.
घायलों में बहालीन बारा, सुमरिन बारा और एतवारी कच्छप शामिल हैं. सभी को पास के देवानिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पारस अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में शोक और डर का माहौल है.

Recent Comments