देवघर (DEOGHAR) : पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल की सीआईबी (क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच) टीम ने चलती ट्रेन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. यह शराब बाथरूम में छिपाई गई थी. इसके साथ ही रेलवे सीआईबी ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. सीआईबी की टीम ने अवैध शराब और तस्करों को मधुपुर आरपीएफ के हवाले कर दिया है. अवैध शराब कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक ट्रेन के स्लीपर कोच के बाथरूम से बरामद की गई है.
बताया जा रहा है कि सीआईबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन से शराब की तस्करी की जा रही है. जांच के दौरान स्लीपर कोच के दो बाथरूम से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. मौके पर ही चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए तस्कर अवैध रूप से शराब को दूसरे राज्यों में खपाने के लिए ले जा रहे थे. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. फिलहाल सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है. चारों तस्कर बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं रेलवे सुरक्षा बल ने तस्करी से जुड़े मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. छापेमारी दल में एएसआई सुरजीत राय, कामेश्वर प्रसाद, सीआईबी आसनसोल के अनिमेष घोष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments