टीएनपी डेस्क: ‘पहले ड्रम फिर शूटर अब जहर...’ उत्तर प्रदेश में पतियों को मारने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के मेरठ से सौरभ हत्याकांड के सामने आए कुछ दिन भी नहीं हुए थे की औरैया में भी इसी तरह की घटना घट गई. मेरठ की मुस्कान की तरह यहां भी प्रेमी के लिए एक पत्नी ‘कातिल दुल्हन’ बन गई और शादी के महज 15 दिन बाद ही उसने अपने ही पति को मरवाया डाला. इस मामले का खुलासा हुआ ही था की अब मुजफ्फरनगर में भी एक पत्नी ने अपने पति को जहर देने की साजिश रच डाली. यहां भी मामला प्रेम प्रसंग का है.
जी हां, मुजफ्फरनगर की पिंकी जिसकी शादी को हुए महज दो साल ही हुए हैं, वह अपने पति अनुज की जान लेने को उतारू हो गई. कॉफी में ही जहर मिलाकर पिंकी ने अपने पति को पीला दिया. जिसके बाद अनुज की हालत बिगड़ने पर उसके घरवालों ने उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां वह अपनी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. वहीं, इस मामले के बाद से पिंकी फरार है. अनुज की बहन ने पिंकी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद पुलिस पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव का 26 वर्षीय अनुज शर्मा मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. दो साल पहले ही उसकी शादी गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की पिंकी शर्मा के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही पिंकी और अनुज के बीच विवाद होना शुरू हो गया. अनुज को अपनी पत्नी पिंकी पर शक था कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द से बात करती है. कई बार इसे लेकर अनुज और पिंकी के बीच लड़ाई भी हुई. अनुज ने पिंकी को कई बार समझाया भी. लेकिन बात इतनी बढ़ गई की पुलिस तक पहुंच गई. पिंकी ने अनुज के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों अनुज और पिंकी की काउंसलिंग की. लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच लड़ाइयां होती रहीं.
वहीं, अनुज की बहन मीनाक्षी का कहना है कि शादी के बाद से ही पिंकी अनुज और उसके घर वालों को परेशान करती थी. बार-बार अनुज को मारने की धमकी देती रहती थी. अनुज के साथ शादी करने के पहले से ही पिंकी का किसी लड़के के साथ लव अफेयर चल रहा था. शादी के बाद भी पिंकी उस लड़के से बात करती थी. अनुज के काम पर जाने के बाद वह घंटों मोबाइल पर अपने प्रेमी से बातें किया करती थीं. ऐसे में एक दिन अनुज ने पिंकी को बात करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद अनुज ने पिंकी को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी.
मीनाक्षी का कहना है की पिंकी का अफेयर अपने ही भांजे के साथ चल रहा था. पिंकी अपने ही ताऊ की लड़की के बेटे से प्यार करती थी, रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता है. लेकिन जब अनुज को इस बारे में पता चला तो पिंकी ने उसे कहा की वह शादी से पहले उस लड़के से प्यार करती थी लेकिन अब कुछ नहीं है. जिसके बाद अनुज ने सारी बातें भुलाकर पिंकी को घर ले आया था. लेकिन पिंकी ने 25 मार्च की शाम को अनुज की कॉफी में जहर मिलाकर उसे दे दिया. जिसके बाद अनुज की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
Recent Comments