देवघर (DEOGHAR): अन्य पवित्र स्थलों की तरह देवघर में भी कॉरिडोर निर्माण को लेकर समाज के लोग राज्य सरकार से दलाली कर रहे हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार ने देवघर स्थित बाबा मंदिर क्षेत्र के विकास यानी कॉरिडोर निर्माण के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को 900 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. गोड्डा सांसद ने कहा कि जो नक्शा तैयार किया गया है, उसमें बाबा मंदिर का एक हिस्सा, जिसे सिंह दरवाजा के नाम से जाना जाता है वो तोड़ा जाएगा.
उन्होंने आरोप लगाया है कि इस नक्शा को बनाने में मदद करने वाले व्यक्ति ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि यह समाज का ऐसा व्यक्ति है जो मुख्यमंत्री का पिट्ठू और दलाल है. जो यहां के लोगों को विस्थापित करने पर तुला हुआ है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कॉरिडोर बने, लेकिन आम नागरिकों की सहमति से. लेकिन अगर राज्य सरकार सिंह दरवाजा तोड़ने की साजिश करेगी, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक मैं सांसद हूं, बाबा मंदिर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वाले का पुरजोर विरोध करूंगा. निशिकांत दुबे ने कहा कि मंदिर समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने के खिलाफ उन्हें जो भी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, वे उसे मजबूती से लड़ेंगे. निशिकांत दुबे ने यह बात अपने देवघर स्थित आवास पर कही.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments