टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रसोई गैस लगभग हर घर में उपयोग किया जाता है लेकिन इससे जुड़े सुरक्षा के नियमों के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से लोग कई गलतियों को नजरंदाज कर कर देते है. जो बाद में बड़े हादसे का रूप ले लेता है. जैसे की गैस सिलेंडर से जब गैस लीक होती है तो गैस की गंध सभी तरफ फेल हो जाती है लेकिन लोग ध्यान नहीं देते है और नजरंदाज करते हैं जिसकी वजह से यह जानलेवा भी हो जाता है.
जरा सी भी गैस लीक को ना करें नजरंदाज
यदि आप भी गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं और आपको इससे जुड़े सुरक्षा की जानकारी नहीं है तो आज हम छोटी-छोटी चीजों को बताएंगे जिससे आप बड़े हादसा को टाल सकते है. सबसे बड़े खतरे का निशान है गैस रिसाव. जब भी सिलेंडर से गैस लीक होती है तो लोग इसे नजरंदाज कर देते हैं और जिसकी वजह से बाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट जैसी घटनाएं होती है, जो काफी ज्यादा जानलेवा है. एक तरफ जहां घर में रखे समान जलकर खाक हो जाते है. वहीं कई लोगों की जांने भी चली जाती है. ऐसे में सावधानियां बरतना जरूरी है.
गैस लीक होने पर सबसे पहले यह काम
चलिए सबसे पहले आपको बता देते हैं अगर आपके सिलेंडर से गैस रिस रहा है तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए,तो आपको सबसे पहले अपने गैस के रेगुलेटर को बंद करना चाहिए और वही रसोई के खिड़की दरवाजे को खोल कर बाहर की ताजी हवा आने दे और कभी भी इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड ऑन ऑफ ना करें इसे चिंगारी निकलती है जिससे आग भी लग सकती है. वहीं कुछ देर के लिए घर में कोई भी चिंगारी आग ना जलाएं वर्ना गैस रिसाव और आग के संपर्क में आने से ब्लास्ट हो सकता है.
अधिक गैस लीक होने पर कंपनी को दें जानकारी
वहीं अगर ज्यादा गैस लीक हो रहा है तो तुरंत गैस कंपनी को फोन करके इसकी जानकारी दें. गैस लीक होने पर पर सिलेंडर घर से दूर किसी मैदान या खुले स्थान पर रखें, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से बच सके, इससे बड़ा हादसा होने से टाला जा सकता है.
आग लग जाने पर क्या करें?
वहीं कभी-कभी ऐसा होता है कि लोगों को आग लगने के बाद पता चलता है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले अपने घर के सभी परिजनों को घर से बाहर जाने को कहे ताकि उनकी जान सुरक्षित रहे. वहीं इसके बाद गैस के वाल्व को बंद कर दें. अगर आग वहां तक न पहुंचें तो ऐसा करें. वहीं एक कंबल या मोटे बोरा को भीगा कर इसको सिलेंडर के ऊपर फेंक ह दें. ऐसा करने से आग बुझ सकती है. आग बुझाने वाला कंबल या फायर एक्सटिंगुइशर का इस्तेमाल करें.
कभी भी आग को पानी से बुझाने की ना करें कोशिश
यहां सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि जब आग लगे तो पानी से इसे बुझाने की बेवकूफी ना करे. ऐसा करना आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है. वहीं आग और ज्यादा बढ़ सकती है. इसमें सबसे बड़ी समझदारी की बात यही है कि जब सिलेंडर में आग लगे तो सबसे पहले परिवार के सभी लोगों को घर से बाहर निकाले और खुद भी बाहर चले जाएं और फायर ब्रिगेड को कॉल करें. यहां आपकी समझदारी ही आपको जान माल के नुकसान से बचा सकती है.
Recent Comments