टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सभी के घरों की छत पर पानी की टंकी देखने को मिलती है, जिससे पूरे घर में पाईपलाईन के जरीये पानी सप्लाई होती है,लेकिन ज्यादा दिनों तक टंकी में रहने की वजह से ये गंदा हो जाता है, वहीं टंकी कमें भी गंदगी जम जाती है.जिसको इस्तेमाल करने से कई तरह की बीमारियां हो सकती है.जिसको समय-समय पर साफ करने की जरुरत पड़ती है,लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान सा उपाय बताने जा रहे है, जिसको करने से आपकी टंकी में रखा पानी लंबे समय तक गंदा नहीं होगा.
इस उपाय से सालों भर नहीं गंदा होगा पानी
इसलिए समय-समय पर टंकी की सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी होता है. वही का बार टंकी का ढक्कन खुला रह जाने की वजह से भी धूल मिट्टी व कीड़ें मकौड़े उसमे उड़ कर गिर जाते हैं जिसका पानी गंदा हो जाता है. गंदा पानी मुंह में चला जाए तो इससे आपको डायरिया के साथ पेट से जुडी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसे बचाने के लिए आज हम एक घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिसे आपकी टंकी का पानी लम्बे समय तक गंदा नहीं होगा.
जामुन की लकड़ी रखता है पानी को स्वच्छ
यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी छत पर रखा टंकी का पानी लम्बे समय तक गंदा ना हो और आप बीमार नहीं पड़े, तो आपको एक उपाय करना होगा. इसके लिए आपको जामुन के पेड़ की
जामुन की लकड़ी में औषधीय गुण पाया जाता है
एक लकड़ी को तोड़कर टंकी के पानी में डालना है, ऐसा करने से आपके टंकी का पानी लंबे समय तक साफ रहेगा, वहीं इसमे कीड़े भी नहीं पनपेंगे, क्योंकि जामुन की लकड़ी में औषधीय गुण पाया जाता है जो पानी को गंदा होने से बचाता है.
फाइटोकेमिकल पानी में पनपनेवाले कीड़ो को मार देता है
आपको बताएं कि जामुन की जो लकड़ी होती है उसमें फाइटोकेमिकल पाया जाता है, यह केमिकल पानी में पनपने वाले कीड़ों मकौडों को मार सकता है. वही पेट में यह केमिकल जाएगा तो यह बहुत फायदा भी पहुंचता है
पुराने जमाने भी इसी तरीके से पानी को रखा जाता था
आपको बताये कि पुराने जमाने में जब आरओ और वाटर फिल्टर का अविष्कार नहीं हुआ था, तो हमारे पूर्वज पानी के मटके और कुआं में जामुन की लकड़ी को डाल देते थे, जिससे पानी में कीड़े नहीं लगते थे, वहीं पहले लोग काफी लंबे समय तक स्वस्थ भी रहते थे.वहीं आपको बताये कि जामुन की लड़की को सेहत के लिए फ़ायदेमंद माना जाता है, जो फेफड़ा हड्डी और हार्ड को स्वस्थ रखने के साथ इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता है.
Recent Comments