टीएनपी डेस्क: अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन से बोर हो गए हैं और नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर अभी रुक जाइए. क्योंकि, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आपके पास कई सारे शानदार स्मार्टफोन्स को खरीदने के ऑप्शन हो सकते हैं. जी हां, अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कई सारे धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. जिसमें आपको बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ धांसू बैटरी, हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर और कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं की कौन सी टेक कंपनी करने वाली है नया मॉडल लॉन्च.

OPPO K13 5G

सबसे पहले लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की बात करें तो 21 अप्रैल को OPPO अपना नया मॉडल OPPO K13 5G लॉन्च करने वाला है. जिसमें यूजर्स को दमदार बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिलेगी. कंपनी इस मॉडल को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च करने वाली है. फिलहाल, कंपनी ने OPPO K13 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लीक नहीं किया है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसके तिजर से यही पता चल रहा है की OPPO K13 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है.  

Vivo T4 5G

चाइनीज टेक कंपनी Vivo का नया मॉडल Vivo T4 5G भी 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है. Vivo T4 5G में भी यूजर्स को दमदार बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा क्वालिटी मिलेगी. कंपनी इस मॉडल को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च करने वाली है. फिलहाल, कंपनी ने Vivo T4 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लीक नहीं किया है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसके टीजर से यही पता चल रहा है की Vivo T4 5G में 120Hz के साथ 5000nits ब्राइटनेस वाला क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर है.  

Realme 14T 5G

Realme का नया मॉडल Realme 14T 5G अप्रैल की 25 तारीख को लॉन्च होने वाला है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में IP69 रेटिंग है जो धूल और पानी से स्मार्टफोन को बचाएगा. रियलमी अपने इस मॉडल को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च करने वाली है. फिलहाल, कंपनी ने Realme 14T 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत को लीक नहीं किया है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसके टीजर से यही पता चल रहा है की Realme 14T 5G में 2100nits ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी और 50MP का AI रियर कैमरा दिया गया है.  

CMF Phone 2 Pro

Nothing का सब-ब्रांड CMF नया गेमिंग मॉडल Phone 2 Pro 28 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है. Phone 2 Pro भी ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च होने वाला है. स्टाइलिश लुक वाले Phone 2 Pro में 50MP का धांसू ट्रिपल कैमरा सेटअप, दमदार MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है.