टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में स्मार्टफोन्स जीतने आम हैं, उतनी ही आम है चरगेंग की दिक्कत. रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में हम फोन्स का इस्तेमाल इतना ज्यादा करते हैं की फोन की बैटरी लाइफ कितनी ही अच्छी क्यूँ ना हो, दिन के अंत तक जवाब दे ही जाती है. ऐसे में Realme ने दो नए स्मार्टफोन्स को अनवील किया है, जिसमें एक फोन 15000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फोन की खासियत यह है की अगर आप इस फोन को फूल चार्ज कर इसे फ्लाइट मोड  में 3 महीनों तक स्टैंडबाय मोड में रह सकता है. हालांकि अगर आप इस फोन को रेगुलर यूज करेंगे, तो भी ये 5 दिनों तक सिंगल चार्ज में चल सकता है.

रियलमी ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट्स पेश किए हैं, जिनमें बेहद खास और दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इनमें से एक डिवाइस 15,000mAh की विशाल बैटरी के साथ आता है, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में देखने को मिली सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है. वहीं दूसरा फोन खास कूलिंग फैन से लैस है, जो डिवाइस को ओवरहीटिंग से बचाकर ठंडा बनाए रखता है.

ब्रांड ने इस साल 10000mAh की बैटरी से लैस एक और फोन भी निकाला है की. वहीं कंपनी का कहना है कि 15000mAh बैटरी वाले फोन पर 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक किया जा सकेगा. साथ ही कंपनी ने Chill Fan फोन को पेश किया है. इस स्मार्टफोन में एक फैन लगा हुआ है, जो फोन की बैटरी के हीट होने पर कूल करेगा.

यह है फोन की खासियत : 
फोन में 15000mAh की बैटरी मिल रही है. आप इस फोन में बैक-टू-बैक 25 मूवी देख सकते हैं. साथ ही फोन में 18 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, 30 घंटे गेम खेल सकते हैं या 5 दिनों तक नॉर्मल यूज कर सकते हैं. वहीं तीन महीने तक फ्लाइट मोड में आप इस फोन का इस्तेमाल कर सकते है.

फीचर्स :
प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 7300
स्टोरेज : 12GB RAM और 256GB स्टोरेज