टीएनपी डेस्क: भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिसका लाभ देश की करोड़ों जनता उठाती है. बच्चों से लेकर महिलाओं, विधवा, किसानों, वृद्धों के लिए तरह-तरह के स्कीम चलाए जा रहे हैं. इन्हीं में से एक है राशन कार्ड. राशन कार्ड के तहत केंद्र सरकार ऐसे लोगों को अनाज उपलब्ध करवाती है जिनके लिए दो वक्त के खाने का जुगाड़ करना भी मुश्किल है. ऐसे में गरीब जरूरतमंदों को केंद्र सरकार राशन कार्ड के तहत कम कीमत और फ्री में राशन मुहैया करवाती है.
हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. राशन कार्ड दिखाने पर ही उन्हें अनाज दिया जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका अनजाने में राशन कार्ड खो गया है और वे सरकार के इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है की वे राशन कार्ड के बिना भी राशन ले सकते हैं. अगर आप का भी राशन कार्ड खो गया है और आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है की आप बिना राशन कार्ड के भी राशन ले सकते हैं तो फिर हम आपको बताएंगे की ऐसे में आपको क्या करना है.
करें ये काम
- राशन कार्ड के खो जाने पर आपको एक छोटा सा काम करना होगा. इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से ‘मेरा राशन 2.0’ एप्प को डाउनलोड कर लेन.
- एप्प डाउनलोड होने के बाद राशन कार्ड के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से लॉगिन कर लें.
- लॉगिन करने के दौरान आपको कैप्चा कोड भरने को मिलेगा उसे भर कर “Login With OTP” के ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी उसे दर्ज कर लें.
- इसके बाद आपको 4 अंकों की MPIN देनी होगी. MPIN दर्ज करते ही आपका लॉगिन हो जाएगा.
- लॉगिन करते ही आपको आपके स्क्रीन पर आपका डिजिटल राशन कार्ड दिख जाएगा.
- इस डिजिटल राशन कार्ड को दिखाकर आप पीडीएस डीलर से मुफ़्त में अनाज की सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
Recent Comments