टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ITR फाइल करना सभी के लिए काफी जरूरी होता है. ITR में मुख्य रूप से आपकी कमाई से जुड़ी सभी जानकारी और टैक्स तक की पूरी जानकारी शामिल होती है. अगर आप ITR फाइल करते हैं तो आपको विदेश में वीजा बनवाने या लोन लेने में काफी ज्यादा आसानी होती है. लेकिन अब ITR फाइल करने के लिए आपके आधार को पेन से लिंक होना काफी जरूरी है. अगर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं हैं तो फिर आपको ITR फाइल करने में दिक्कत हो सकती है.

 ITR फाइलिंग में हो सकती है दिक्कत

आपको बताएं कि ITR फाइल करने के लिए अब आधार का पैन कार्ड से लिंक होना काफी जरूरी है, अगर आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर आपको आगे आनेवाले समय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.चलिए जान लेते हैं अगर आप अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो फिर आपको कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं कैसे आप चेक कर सकते है कि आपके आधार से पैन लिंक है कि नहीं है.

इन चीजों में भी आ सकती है दिक्कत

आपको बताये कि जब आप ITR फाइल करने जाते हैं तो फिर आपको कई जरूरी दस्तावजों की जरूरत पड़ती है इसके बिना आप आईटीआई फाइल नहीं कर पाते है. ऐसे ने आयकर विभाग की ओर से पहले इसके बारे में पहले ही लोगों को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन इसमें नया अपडेट सामने आया है, जिसमे यदि आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक नहीं है तो अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे. सिर्फ ITR ही नहीं बल्कि आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या दूसरी वित्तीय सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. इसके साथ ही आपका पैन कार्ड भी निष्क्रिय हो सकता है.

कैसे पता करें आपका आधार से पैन लिंक है या नहीं

आपको बताये कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनका आधार और पैन कार्ड लिंक हो चुका होता है लेकिन उनके बारे में उन्हे जानकारी नहीं होती या फिर उन्हें पता नहीं होता है कि वह कैसे चेक करें कि उनका आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक है कि नहीं, तो आज हम आपको इसे चेक करने का सही तरीका बताने वाले है. इसके लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  https://www.incometax.gov.in/  पर जाना होगा.वहीं इसके बाद होम पेज पर Link Aadhaar status के विकल्प पर क्लिक करना है, इस तरह आपको यहां से जानकारी मिल जाएगी कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं है.