टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जीजा साली के बीच का रिश्ता काफी मजाकिया होता है, जिसमे लोग एक दूसरे पर हक तो जताते हैं तो वही हंसी मजाक भी करते है, लेकिन जब जीजा और साली इस रिश्ते की मर्यादा को भूलते है, तो फिर तीन जिंदगियों के बर्बाद होने का सिलसिला शुरू हो जाता है.एक ऐसा ही हैरान करनेवाला ताजा मामला सामने आया है, जहां एक हैंडसम जीजा पर खूबसूरत साली का दिल आ गया, फिर क्या था साली अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ फरार हो गई.

साहब मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए

वहीं जब मामले की जानकारी महिला के पति को लगी तो वह पुलिस थाने का चक्कर लगाने लगा और पुलिस से बार-बार अपनी पत्नी को ढूंढने का गुहार लगा रहा है, और कह रहा है कि साहब बहुत बदनामी हो रही है, जल्दी से मेरी पत्नी को ढूंढ दीजिए.पूरे इलाके में यह प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बन चुका है.जीजा साली की बेशर्मी की वजह से ना सिर्फ परिवार वालों की बदनामी हो रही है बल्कि चार जिंदगी भी तबाह हो रही है.

पढ़ें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक शादीशुदा महिला पर अपने जीजा का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि उसने रिश्ते नातों और इज्जत को ताक पर रखकर सारी हदों को पार कर दिया.बताया जा रहा है कि महिला जिस जीजा के साथ फरार हुई है उसकी दो बेटियां हैं और उसका खुशहाल परिवार था, जो अब तबाह होने की कगार पर है. मिली जानकारी के मुताबिक आए दिन उसका जीजा अपने ससुराल आता जाता रहता था, जिससे उसकी साली से उसकी नजदीकियां बढ़ गई. और दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.वहीं जब लड़की को परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होने 11 महीने पहले अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि शादी के बाद भी दोनों नहीं सुधरेंगे.

दोनों परिवारों को लगा है गहरा सदमा

वहीं जीजा साली के इस बेशर्मी वाली करतूत  के बाद दोनों परिवार सदमे में हैं और सामाजिक बेइज्जती का दंश झेल रहे है, वहीं महिला की बहन का कहना है कि उसने अपनी बहन को काफी ज्यादा प्यार दिया, लेकिन उसकी बहन ने उसकी ही जिंदगी उजाड़ दी.अब उसकी दोनों बेटियों का अब क्या होगा.वहीं महिला का पति और उसके पिता पुलिस से जल्दी से जल्दी ढूंढने की गुहार लगा रहे है.उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी ने इतनी शर्मिंदगी वाला काम किया है.

अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है

वहीं पुलिस की जांच में अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार वालों की चिंता और बढ़ गई है उन्हें छोड़कर कोई अनहोनी ना हुई हो.वहीं पुलिस ने मामले पर कहा कि जल्दी ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.