रांची (RANCHI) : यूं तो धार्मिक मान्यताओं में पूजा पाठ में सिर्फ भगवान के भजन सुनने को मिलते थे, पर रांची का यह पॉलिटेक्निक कॉलेज जन्माष्टमी के त्योहार पर कुछ अलग ही रंग में नज़र आया है. जन्माष्टमी का त्योहार था और जश्न का माहोल था, पर जब डीजे पर भोजपुरी के अश्लील गाने बजे, और गाने पर बार बालाओं का नृत्य शुरू हुआ, तब यह धार्मिक आयोजन एक अश्लील आयोजन में तब्दील हो गया.

दरअसल राजधानी रांची के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अश्लील गाने बजाने और बार बालाओं के नाच का मामला सामने आया है. इस मामले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाध्यापक के कार्यालय में प्रदर्शन किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जन्माष्टमी पर कालेज परिसर में पूजा का आयोजन किया गया था और इस दौरान वहां बार बालाओं के द्वारा नृत्य भी करवाया गया है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि बार बालाएं किस तरह ठुमके लगा रही हैं.

वहीं इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि छात्रो का आरोप है कि जन्माष्टमी के दिन अश्लील डांस का आयोजन संस्थान के अंदर हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने प्रिंसिपल से जानना चाहा की जन्माष्टमी के दिन पार्टी और लड़कियों के डांस का आयोजन किसने किया था. साथ ही धार्मिक आयोजन के मौके पर इस तरह का नृत्य करना कहीं से भी जायज नहीं है और इसी मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया गया था. ऐसे में छात्रों की सिर्फ एक ही मांग है, की ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें या फिर प्रिंसिपल अपने पद से इस्तीफा दें.