पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले में अवैध खनिज परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां न सिर्फ पत्थर, कोयला और बालू का अवैध परिवहन बड़े पैमाने पर हो रहा है, बल्कि प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने और कमजोर प्रशासनिक पकड़ का साफ एहसास होता है. दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ जब शहर के बीचोबीच रविंद्र चौक के पास बालू लदे एक ट्रक का पहिया टूट गया. मौके पर पहुंचे जिला खनन निरीक्षक सुबोध सिंह और परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश सिंह ने जब अलग-अलग पूछताछ की तो चालक ने बताया कि वह जामताड़ा से बालू लोड कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले जा रहा था. शुरुआती जांच में ट्रक का परमिट फेल पाया गया, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई की.
इस कार्रवाई के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय मौके पर पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, पाकुड़ जिले में अवैध कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और यह सब राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है. जिला प्रशासन को अवैध खनन की जानकारी होने के बावजूद वे आंखें मूंदे हुए हैं. अमृत पांडेय ने आगे कहा, "यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.
पिछले दिनों हमने इस मुद्दे पर पाकुड़ के उपायुक्त को आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोयला, बालू और पत्थर का अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है और प्रशासन इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है." सरकार की विफलता पर जोर देते हुए भाजपा नेता ने कहा, "झारखंड की जनता ने ऐसी विफल सरकार की कभी उम्मीद नहीं की थी. आने वाले चुनाव में लोग इस सरकार को करारा जवाब देंगे." इस बीच, खनन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
Recent Comments