टीएनपी डेस्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भारत में गुस्सा है. हर तरफ इस घटना की निंदा हो रही है. भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है. इधर भारत सरकार इसके पीछे पाकिस्तान के हाथ होने की आशंका जताई है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसलिए केबिनेट कमिटी आन सिक्योरिटी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. मालूम हो कि इस आतंकी हमले में कुल 27 लोग मारे गए हैं.
सिंधु जल समझौता स्थगित और क्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर समेत अन्य संबंधित लोग मौजूद थे . महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया है कि पाकिस्तान के साथ 1960 में सिंधु जल समझौता को स्थगित कर दिया गया है ,अटारी चेक पोस्ट बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है. भारत में रहने वाले पाकिस्तान नागरिकों को 1 मई तक वापस चले जाने का निर्देश दिया गया है.
Recent Comments