पलामू (PALAMU): पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव में दो दिन से लापता एक बच्ची का शव रविवार की सुबह एक कुएं से बरामद हुआ. मृतका की पहचान विनय चौरसिया की 10 वर्षीय बेटी रितु कुमारी के रूप में की गई है. मासूम की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप और शोक का माहौल है.
शुक्रवार से थी लापता, रविवार को मिला शव
ग्रामीणों ने बताया कि रितु शुक्रवार से घर से गायब थी. परिवार वाले लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. रविवार की सुबह गांव के एक कुएं में बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला.
शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार, बच्ची के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
विधायक पहुंचे मौके पर, निष्पक्ष जांच की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया और कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.

Recent Comments