टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दहेज लेना और दहेज लेना अपराध माना जाता है लेकिन जब लड़की वालों की तरफ से गिफ्ट के तौर पर पर पैसे, समान और जेवर दिए जाते है तो इसे बुरा नहीं समझा जाता है. इन दिनों एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई और लोग सोच रहे हैं कि क्या कोई इतना दहेज भी किसी लड़की को दे सकता है. सच पूछो तो दहेज के पैसे और जमीन इतनी ज्यादा है कि लड़के को जीवन भर काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

ये दहेज है कि कुबेर का खजाना !

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे लड़की वाले और लड़के को दहेज के रूप में इतना जमीन फ्लैट और पैसे दे रहे है कि वहां पर मौजुद लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि ये दहेज है कि कुबेर का खजाना, जो ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसमें दूल्हे को दहेज में 210 बीघा जमीन, एक पेट्रोल पंप 15 करोड़ 65 लाख रुपये नकद, 3 किलो चांदी मौजूद है और यहां दूल्हे को 15 करोड़ 65 लाख रुपये नकद दिये गये है.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो

आपको बता दे की इस वीडियो को एक्स पर @Shizukahuji नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.जिसे भर-भर कर लोग कमेंट और शेयर कर रहे है. इस पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे है. कुछ लोग लिख रहे है कि इस तरह दहेज कौन लेता और देता है भाई. वीडियो जो भी देख रहा है उसकी आंखें फट जा रही है.

भर-भरकर कमेंट कर रहे है लोग

वहीं कुछ यूजर्स इसे गंभीर बताते हुए कह रहे है कि दहेज लेने वालों के अंदर आत्मसम्मान मर गया है क्या जो इतना दहेज ले रहे है. वही कुछ लोगों ने लिखा कि जब आपके पास इतना पैसा है तो इतने गरीब घर में क्यों बेटी की शादी कर रहे हो जो इतना दहेज देना पड़ रहा है.