टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी – पहला सेशन जनवरी 2026 में और दूसरा सेशन अप्रैल 2026 में होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू की जाएगी.

NTA ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों के आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में दर्ज नाम और जन्मतिथि एक जैसी होनी चाहिए. यदि दोनों दस्तावेजों में अंतर पाया गया तो आवेदन अमान्य माना जाएगा. साथ ही कैटेगरी सर्टिफिकेट और दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी मान्य और अद्यतन होने चाहिए. यह पहली बार है जब एजेंसी ने इतनी कड़ी शर्तें लागू की हैं.

पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 15 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होते हैं. वर्ष 2025 में 15.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 14.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जेईई मेन का स्कोर एनआईटी, आईआईआईटी, जीएफटीआई और कई राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आवश्यक है. इसके अलावा, विद्यार्थियों के पास सीयूईटी, बीआईटीएस पिलानी, वीआईटीईईई और कर्नाटक इंजीनियरिंग टेस्ट जैसी अन्य परीक्षाओं के विकल्प भी उपलब्ध हैं.

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले अपने दस्तावेज ध्यानपूर्वक जांच लें. यदि आधार कार्ड या मार्कशीट में कोई गलती हो तो समय रहते उसे सुधार लें. आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू होगी.