टीएनपी डेस्क - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAINS का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में झारखंड टॉपर आर्यन मिश्रा बने हैं. जमशेदपुर के रहने वाले आर्यन मिश्रा को 99.99 परसेंटाइल मिला है. आर्यन मिश्रा DAV पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और माता-पिता का आशीर्वाद कारण बताया है. आर्यन मिश्रा जमशेदपुर के कदम के रहने वाले हैं. उनके पिता अखिलेश मिश्रा टाटा स्टील में अधिकारी वर्ग पर कार्यरत उनकी माता का नाम नीतू मिश्रा हैं. 

झारखंड  टॉपर आर्यन मिश्रा ने क्या कहा जानिए

आर्यन मिश्रा ने अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेहनत की बदौलत उन्होंने यह सफलता हासिल की है.उनका में मुख्य उद्देश्य आईआईटी में दाखिला लेना है. कंप्यूटर साइंस में भविष्य बनाना है. वैसे उनका कहना है कि वे पढ़ लिखकर साइंटिस्ट बनना चाहते हैं. उनका कहना है कि एक साइंटिस्ट समाज को बहुत कुछ दे सकता है. अपनी तैयारी के विषय में उन्होंने कहा कि वे सवेरे उठकर फ्रेश होने के बाद 3 घंटे पढ़ते थे. उसके बाद स्नान और भोजन करने के बाद फिर 3 घंटे की पढ़ाई करते थे. रात में भी पढ़ाई करते थे .उन्होंने कहा कि वे मोबाइल से अपने को दूर रखा. मोबाइल सिर्फ जानकारी के लिए यूज करता था.

पढ़ाई की थकान को मिटाने के लिए कभी-कभार टेलीविजन पर कार्टून सीरियल देख लेते थे. आर्यन मिश्रा के पिता अखिलेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है.कड़ी मेहनत और लगन से उसने तैयारी की.आर्यन मिश्रा की मां नीतू मिश्रा ने कहा कि उनके सुपुत्र ने उनका सम्मान बढ़ाया है.आज पूरे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा दिन है.

आर्यन मिश्रा कहते हैं कि वह आईआईटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं.फिलहाल उनका यही लक्ष्य है.दसवीं बोर्ड में भी उनका लगभग 98% मार्क्स था.