TNP DESK- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया एक्स पर घंटे भर पहले आई है. उनकी प्रतिक्रिया को हू -बहू नीचे दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि ---
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी,
देर से ही सही, लेकिन अंततः आपने हमारे सुझाव पर अमल किया और झारखंड के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी क़िस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफ़ा लेकर उन्हें हटाया। इसके लिये आपको धन्यवाद।
भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया, वरना आगे आपको और झारखंड के लोगों को न जाने क्या-क्या देखने, सुनने और झेलने पड़ते?
विपक्ष के रूप में हमने न सिर्फ़ आपकी सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है। हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें। अब जाकर आपकी नींद टूटी और आपने मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफ़ा मांग ही लिया।
अब आपको एक और मुफ़्त सलाह देता हूँ: आपकी सरकार की नीति तो शुरू से ही रही है, “जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी।”तो उसी परंपरा को बनाए रखते हुए, अनुराग गुप्ता जी को किसी और “सम्मानित” पद से तुरंत नवाज़ दीजिए। इससे आप दोनों के हित भी सुरक्षित रहेंगे और आपके बीच के सारे “राज़ भी राज़” ही बने रहेंगे, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति “घर का भेदी-लंका ढाहे” के तर्ज़ पर आपकी लंका में आग लगाने का काम शुरू कर दे।
@PMOIndia @HMOIndia @dir_ed @CBIHeadquarters @IncomeTaxIndia @jharkhandpolice @ANI @PTI_News @AHindinews @ians_india

Recent Comments