टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हार्डकोर उग्रवादियों और अपराधियों को रखने के लिए के झारखंड में हाई सिक्योरिटी जेल बनाया जा रहा है.  राज्य का पहला हाई सिक्योरिटी जेल हजारीबाग में बन रहा है. निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी जेल के निर्माण का निरीक्षण झारखंड की गृह सचिव वंदना दादेल ने किया. निरीक्षण के दौरान कारा महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह, प्रोबेशन पदाधिकारी चंद्रशेखर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

यह जेल हार्डकोर उग्रवादियों और अपराधियों को रखने के लिए बनाई जा रही है, जहां उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. जेल का निर्माण 18.20 एकड़ में किया जा रहा है, जिसमें 280 कैदियों को रखा जा सकेगा. हार्डकोर उग्रवादियों और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे. कैदियों के सेल में बिजली का प्वाइंट नहीं होंगे. यह प्रदेश की पहली और देश की विशिष्ट जेल होगी. इस हाई सिक्योरिटी जेल में सेल, बाउंड्री वॉल, कार्यालय, अस्पताल, अधीक्षक आवास, कारापाल आवास, सहायक कारपाल आवास, चिकित्सक आवास, वार्ड, पाकशाला, बाह्य बाउण्ड्री वाल, पारा चिकित्सा कर्मी आवास, कम्प्यूटर ऑपरेटर / लिपिक आवास, वॉच टावर, 50 शैय्या वाला बैरक, ड्रेन, आन्तरिक एवं बाहरी पथ, उच्च कक्षपाल एवं मुख्य उच्च कक्षपाल आवास, बाह्य विद्युतीकरण कार्य, केन्द्र स्थल, वर्षा जल संचयन,अग्निशामक से युक्त होगा. इसके निर्माण में लागत कुल 87 करोड़ 65 लाख 96 हजार की लागत आयेगी.