रांची(RANCHI): छोटे शहर से छात्र बड़े सपने लेकर बड़े शहर की ओर रुख करते है.कोई IAS तो कोई BDO CO बनने की चाहत लेकर तैयारी शुरू कर देते है. लेकिन कई छात्र गांव से शहर आने के बाद गलत राह पर चले जाते है. कुछ ऐसा ही गिरिडीह के एक छात्र के साथ हुआ. रांची के सुखदेवनगर में राहुल रविदास भाड़े के कमरे में रहता था. वह रांची में रह कर JPSC की तैयारी करता था. लेकिन उसे सट्टे की लत लगी और कर्ज में डूब गया. इसके बाद खुद के अपहरण की साजिश कर पिता से फिरौती की मांग करने लगा. पुलिस के पास शिकायत दर्ज होने के बाद खुलासा हुआ.रांची पुलिस ने राहुल रविदास को गिरफ्तार कर भेज दिया है.
रविदास के अपहरण का मामला कराया गया था दर्ज
दरअसल रविवार को सुखदेवनगर थाना में रविवार को टिंकू रविदास ने अपने भाई राहुल रविदास के अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तहकीकात शुरू किया तो अपहरण की पूरी कहानी ही झूठी निकल गयी. खुद राहुल रविदास ने अपहरण की साजिश रच कर पिता से फिरौती की मांग कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है.
युवक रांची में रहकर JPSC की कर रहा था तैयारी
उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई. जिसमें युवक के मोबाइल को ट्रेस किया गया. जिसमें युवक का लोकेशन बंगाल दिखा. जिसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए युवक के पास पुलिस पहुंच गई. आखिर में युवक पुलिस को मिल गया. जब उससे पूछताछ की गई. तो खुलासा हुआ कि सट्टे में पैसा हार गया. जिसके बाद पिता को व्हाट्सएप पर खुद के अपहरण का मैसेज भेज कर दो लाख रुपये की मांग की थी. युवक रांची में रहकर JPSC की तैयारी करता था.
रिपोर्ट. समीर हुसैन

Recent Comments